Churu हत्याकांड के आरोपियों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, एसपी को सौंपा ज्ञापन
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू सदर थाना क्षेत्र के घंघू गांव में मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिसके विरोध में ग्रामीण व मृतक के परिजनों ने सोमवार दोपहर एसपी राजेश कुमार मीणा से मुलाकात की. मृतक के पिता उमरदीन खान ने एसपी को बताया कि उनके जवान बेटे की मौत हो गई है. जिसके आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। हत्या में शामिल एक आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस शांत हो गई है, वहीं हत्यारों के परिजन केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. नामजद आरोपी विदेश भागने की फिराक में हैं।
गांव के समाजसेवी महावीर नेहरा ने बताया कि परिवार के लाडले की मौत से परिवार के लोग टूट गए हैं. धरने पर बैठे ग्रामीणों के सामने एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने नामजद आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जांच अधिकारी द्वारा जल्द ही नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। भोलू खान, नजीर खान, महावीर नेहरा, यूसुफ खान, सुखलाल सिहाग, आजम खान, उमर खान, इकबाल खान, देबू बेनीवाल, सफी मो. काजी, विद्याधर मंजू, मुकरब खान, ताजू खान, शौकत खान, इमरान पहाड़ियां, आदिल, केशरदेव व विद्याधर रेवार मौजूद थे।