Aapka Rajasthan

Churu गर्मी के सीजन में पहली बार पारा 44 पार, मौसम ने बदली करवट

 
Churu गर्मी के सीजन में पहली बार पारा 44 पार, मौसम ने बदली करवट

चूरू न्यूज़ डेस्क,  तीन चार दिनो से प्रचण्ड लू की चपेट में आए अंचल में बादलों की आवाजाही से राहत मिलने के संकेत नजर आए। शुक्रवार को दिन के तीसरे प्रहर तक हीटवेव का असर बरकार रहा। दिनभर रही गर्मी के साथ ही आसमान में छाए बादलों के बावजूद धोरो की धरती की तपन कम नहीं हुई और लू के थपेड़ों ने लोगों के हाल बेहाल किए लेकिन शाम को मौसम ने फिर करवट बदली और धूल भरी आधी आई। जिले में कही कही हल्की बारिश होने से गर्मी के तीखे मिजाज नरम पड़े लेकिन इससे पूर्व दिन में मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम 44.9 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। गर्मी के इस सीजन में पहली बार तापमापी पारा 44 पार पहुंचा।

बैशाख शुक्ल पक्ष तृतीय को आमतौर पर मौसम परिवर्तन की तिथि माना जाता है। किसानों की खेतों में चहलकदमी के साथ शुगन लेने की पंरपरा में किसान मौसम के रहनेवाले मिजाज जानने की कौशिश करते हैं। जिसके क्रम में शुक्रवार को मौसम में बदलाव के संकेत भी मिले लेकिन गर्मी तेवर नरम नहीं पड़े। फिर भी संभावना जताई गई हैं कि आनेवाले दिनों में गर्मी से जहां राहत मिलेगी तो कही कही हल्की बारिश होने की उमीद भी हैं। तापमान में आएगी गिरावट :मौसम केन्द्र ने पश्चिमी राजस्थान में बन रहे पश्चिमी विक्षोम से बीकानेर संभाग में तेज आंधी, बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना जताई हैं। मौसमीय तंत्र के बादलाव से लू का असर कम होगा वहीं तामपान में तीन-चार डिग्री गिरावट आने की संभावना हैं।

आसमान में छाए बादल

चूरू में दिन में तेज धूप खिली तो उत्तर- पश्चिम की ओर हल्के बादल छाए लेकिन ये बादल सूर्य देव की राह नहीं रोक पाई। एक ओर तीखी धूप का कहर जारी रहा तो दूसरी ओर छितराए बादल भी आसमान में नजर आए लेकिन शाम चार बजे आसमान में घने बादलों ने डेरा डाला तो धूप का असर कम हुआ। तेज धूप के कारण हवाए गर्माई। प्रचण्ड लू की चपेट में आए चूरू के लोगों ने दोपहर को घरो में दुबके रहने का प्रयास किया। अक्षय तृतीया के कारण शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी रहने से अभिभावकों को राहत मिली। बच्चे स्कूल नहीं गए तो अभिभावकों ने अपने बच्चों को घरों रखा। सरकारी कार्यालयों की छुट्टी रही जिससे नौकरी करनेवालों को भी राहत मिली तो उन्होंने तीखी गर्मी से बचे रहकर बच्चों के साथ घरों में दिन बिताया।