Churu गणेश महोत्सव शुरू, वार्ड 31 व 36 सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित हुए गणपति
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर गणेश महोत्सव शुरू हो गया। जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर स्थित तारागढ़ी गणेश मंदिर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। भक्तों ने गणेश जी के दर्शन के लिए करीब 500 मीटर लंबी कतार में खड़े होकर सुख-समृद्धि की कामना की. यहां सुबह की आरती के बाद सबसे पहले 1251 किलो के लड्डुओं का भोग लगाया गया. मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर से लेकर मेला स्थल तक पैर रखने तक की जगह नहीं बची. इसी तरह शहर के सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर में भी विशेष आरती की गई। पूरे दिन श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा।
गणेश सेवा समिति अध्यक्ष बहादुर सिंह फगेड़िया ने बताया कि इस वर्ष समिति की ओर से 1251 किलो लड्डू तैयार किये गये. सुबह आरती के बाद लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू हुआ। समिति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने देर शाम तक प्रसाद वितरण किया। चूरू गणेश चतुर्थी पर शहर के वार्ड 31 स्थित शिव मंदिर में शिव मित्र मंडल की ओर से सात दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी शुरुआत प्रथम पूज्य गणेशजी की आरती से हुई। प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे और रात 8.15 बजे आरती होगी। 23 सितंबर को भजन संध्या होगी और 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे विसर्जन होगा. इस दौरान राजकुमार सैनी, हीरालाल सैनी, हरीश पारीक, श्रीचंद मोट, कमल सैनी, मोहित सैनी, मयंक, ओमप्रकाश जांगिड़, हर्ष जांगिड़, पीयूष राजपुरोहित, निरंजन शर्मा, मनोज गुर्जर आदि मौजूद थे। वार्ड 36 में 9 दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ.
पं. महेंद्र पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा स्थापित कराई। सरोज देवी व बजरंग लाल राठी ने आरती की। विनोद राठी ने बताया कि 26 सितंबर को छप्पन भोग लगाया जाएगा और 27 सितंबर को सवाई सागर गार्डन में मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर लक्ष्मण राम, नरेंद्र राठी, संयम, चिरंजीलाल दर्जी, हिमांशु, नवीन सैनी, किशन सैनी, श्रवण कुमार, राधेश्याम बुडानिया, मनीष प्रजापत, गोविंद कुमार, राकेश महरिया, रामलाल राठी आदि मौजूद थे। सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं ने मोदक का भोग लगाया। पुजारी प्रभुदयाल ने बताया कि दोपहर में भगवान गणेश की कथा का पाठ किया गया। ट्रस्टी दिनेश मंत्री, भामाशाह गोविंद बगड़िया, डॉ. अरुण वर्मा, मुकेश सिंधी, अमित दीक्षित, पं. रामाकिशन, श्रीराम जोड़ी आदि मौजूद रहे। जिला मुख्यालय स्थित बालिका प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा के नेतृत्व में गणेश महोत्सव मनाया गया। मीडिया प्रभारी बाबूलाल प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गणेशजी व रिद्धि-सिद्धि की झांकियां सजाईं। प्राचार्य शर्मा ने गणेश चतुर्थी मनाने के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। विद्यालय प्रभारी सुमन शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ललिता, पूनम, विनोद, रेखा, विनीता, मीनाक्षी, मनीषा, राजेश ने सहायक भूमिका निभाई।