Churu कोहरे के कारण बढ़ी ठंड, लोग अलाव तापते दिखे
राजलदेसर रविवार को अल सुबह से ही घना कोहरा छाने एवं सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। सुबह नौ बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरा छाने व सर्द हवाएं चलने के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गई । वाहनों को भी हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए चलते देखा गया। साढे नौ बजे बाद धूप निकलने के बाद भी सर्द हवा के चलते सर्दी का असर कम नहीं हुआ। कोहरे एवं सर्द हवाओं के चलते कस्बे के बाजार भी देरी से खुले तथा दिन ढलते ही बंद हो गए। दिनभर बाजारों मे रौनक नहीं रही। सर्द हवाओं से बचाव के लिए अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे।
सांखू फोर्ट क्षेत्र में रविवार सुबह से कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हुआ। दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। वाहन हैडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। लोग जगह जगह अलाव से तपकर सर्दी से बचाव करते दिखाई दिए। दस बजे बाद निकली धूप से लोगों को राहत मिली। बीदास कस्बे में रविवार को घना कोहरा सुबह 9 बजे तक छाया रहा। कोहरे के कारण सर्दी का असर बढ़ गया। सर्दी के बचाव के लिये लोगो ने अलाव का सहारा लिया। कोहरे के चलते बाजार भी देरी से खुले। वही घने कोहरे के कारण वाहनों की गति कम हुई । कोहरा के हटने के बाद सर्द हवाओं से सर्दी का असर बढ गया। सर्दी के बचने के लिए लोग घरो में दुबके रहे।