Churu मीठे पानी की नियमित आपूर्ति न होने से वार्डवासी खारे पानी से बुझा रहे हैं प्यास
भाजपा से चुनाव लड़ने वाली निर्मला सैनी का कहना है कि वार्ड में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। सड़कों के कुछ टुकड़े अवश्य बने लेकिन मुय सड़कों की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया और सपूर्ण वार्ड की आवश्यकताओं को दरकिनार किया गया।बारिश के दौरान गायत्री मंदिर मार्ग अवरुद्ध रहता है। चार वार्डों से जुड़ने वाले सड़क मार्ग की हालत खस्ता है।
नियमित नहीं है सफाई व्यवस्था
वार्ड में सफाई व्यवस्था नियमित नहीं होने से यहां जगह जगह कचरे के ढ़ेर लगे हुए हैँ। समय पर कचरा नहीं उठाने से यहां का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नगर परिषद को चाहिए कि वह वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाएं रखे, यह जरूरी है।
प्रयास जारी रहेंगे
विकास चलने वाली सतत प्रक्रिया है जिसके क्रम में वार्ड में दस सड़कें बनाई गईं। दो हाइमास्ट लाइट के अलावा स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। वार्ड के 10 लोगों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना से लाभान्वित करवाया गया है। वार्ड के 100 से अधिक वरिष्ठजनों को वृद्धा पेंशन शुरू करवाने का कार्य किया गया तथा 42 जनों को खाद्यय सुरक्षा योजना से जुड़वाया गया। जितना हो सका वार्ड में सक्रिय सेवा देने का प्रयास किया और आगे भी जारी रहेगा।