Churu जिलास्तरीय स्काउट मिनी जंबूरी का कलक्टर सुराणा ने किया उद्घाटन
इस अवसर पर डॉ.आर्य ने कहा कि जंबूरी अनुशासन एवं शारीरिक कौशल का अनूठा संयोजन है। स्काउट गाइड द्वारा अपने शारीरिक गतिविधियों व व्यायामों का प्रदर्शन एवं अनुशासन के साथ संचालन रोमांचक है। जंबूरी से नए कौशल सीखने के अवसर मिलेंगे तथा बच्चों में टीम भावना, कैंपिंग, स्काउट गाइडिंग का विकास होगा। उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड की इस मिनी जंबूरी के माध्यम से बच्चे अनुशासन एवं सेवा भाव सीखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलक्टर सुराणा ने कहा कि स्काउट एंड गाइड का राष्ट्र के लिए बहुत योगदान है। मिनी जंबूरी के आयोजन से बच्चों में सेवा भाव एवं राष्ट्र भक्ति की भावना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि स्काउट के नियम की सही पालन करने से जीवन सफल हो जाता है। स्काउट दिनचर्या संयमित एवं संतुलित जीवन का प्रतिदर्श है।
पूर्व विधायक अशोक पींचा ने कहा कि सरदारशहर में इस प्रकार का आयोजन होना सौभाग्य की बात है। अंचल को इस प्रकार के आयोजन से बहुत सीखने को मिलेगा। स्काउट सीओ महिपाल सिंह तंवर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। स्काउट संघ सचिव बाबूलाल स्वामी ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयुक्त भगवान सिंह, विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह सौंलकी, सहायक जिला कमिश्नर ऊषा बुडानिया आदि ने स्काउट गाइड की तैयारियां का अवलोकन किया। इस अवसर पर सत्यनारायण स्वामी, इंदूबाला वर्मा, सरोज पारीक आदि ने सहयोग किया।