Churu जिला स्तरीय हीरक जयंती मिनी जम्बूरी आज से शुरू
चूरू न्यूज़ डेस्क, सरदारशहर के राजकीय एसबीडी कॉलेज के तिरंगा स्टेडियम में स्काउट गाइड की जिला स्तरीय हीरक जयंती मिनी जम्बूरी का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। इसके लिए स्टेडियम परिसर में 250 से अधिक टेंट तैयार किए गए हैं। इन टेंटों में 2500 से अधिक स्काउट व गाइड रहेंगे तथा आगामी छह दिनों तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रत्येक टेंट में 9 विद्यार्थियों व एक शिक्षक का दल रहेगा। जम्बूरी का समापन 4 दिसंबर को होगा।
प्रधान निदेशक सीओ स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि जम्बूरी में जिले के 250 सरकारी व निजी विद्यालयों के स्काउट व गाइड भाग ले रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय से नौ-नौ की टीम बुलाई गई है। मिनी जम्बूरी का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को शाम 4 बजे होगा। शनिवार 30 नवम्बर को प्रातः 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन, 1 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे एथनिक फैशन शो, 2 बजे नगर भ्रमण, 2 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे झांकी प्रदर्शन, 3 बजे फूड प्लाजा, सायं 7.30 बजे विशाल कैम्प फ्लेम, 3 दिसम्बर को सायं 7.30 बजे मंगलदीप कार्यक्रम तथा 4 दिसम्बर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
जम्बूरी का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं अन्य स्तरों पर विकास करना है।
मिनी जम्बूरी में स्काउट गाइड्स को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं भावनात्मक क्षमताओं के विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस दौरान बालक-बालिकाओं को विश्व बंधुत्व, आपसी प्रेम, सहयोग, समूह भावना एवं राष्ट्रीय भावनात्मक एकता के खुले पाठ पढ़ने एवं अभ्यास करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस जम्बूरी में 1260 स्काउट, 140 स्काउटर्स, 450 गाइड और 50 गाइडर्स, 50 स्टाफ सदस्य, 150 रोवर्स और 100 रेंजर्स, 100 अधिकारी और अन्य लोग भाग लेंगे।