Aapka Rajasthan

Churu कॉलेज छात्रा ने फाइनेंसर से की लव मैरिज, लगाई सुरक्षा की गुहार

 
Churu कॉलेज छात्रा ने फाइनेंसर से की लव मैरिज, लगाई सुरक्षा की गुहार

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड 34 की बीएससी स्टूडेंट ने एक फाइनेंसर से लव मैरिज कर ली। लड़के घरवालों को जब इसका पता लगा तो दोनों को जान से मारने की धमकी दे दी। इस पर प्रेमी युगल एसपी ऑफिस पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी ऑफिस में रतनगढ़ के कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही कौशल्या प्रजापत (20) ने बताया कि 3 साल पहले उसकी जान पहचान रतनगढ़ के ही वार्ड 25 निवासी हरीश चौधरी (26) से हुई थी। हरीश पिछले सात साल से फाइनेंस का काम करता है। युवती ने बताया कि उसके पिता ने तीन साल पहले हरीश चौधरी से कार के लिए लोन लिया था। इसी सिलसिले में हरीश का उनके घर आना जाना था। इस बीच दोनो में दोस्ती हुई। फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।

कौशल्या ने करीब एक साल पहले दोनों के रिश्ते के बारे में घर पर भी बताया, लेकिन घर वालों ने अंतरजातीय रिश्ता होने की वजह से साफ इंकार कर दिया। घर पर पता चलने के बाद उसके बाहर जाने पर घरवालों ने पाबंदी लगा दी। उसे कॉलेज भी उसका भाई छोडने के लिए आता था। कौशल्या ने बताया कि अब उसके घरवलों ने दूसरी जगह रिश्ता देखना शुरू कर दिया था। इधर, हरीश के घरवाले भी उस पर दूसरी जगह शादी करने की बात चला रहे थे। इसलिए दोनों ने घर छोड़ देने का फैसला कर लिया।

दो दिन पहले रात को हरीश अपनी बाइक लेकर कौशल्या के घर के सामने पहुंचा। जहां से दोनों बाइक पर चूरू आए, जहां से चूरू में ट्रेन से गाजियाबाद पहुंच गए। गाजियाबाद के आर्य समाज में दोनों ने शादी कर ली। कौशल्या के घरवालों ने रतनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। कौशल्या ने बताया कि अब दोनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। हरीश ने बताया कि उसने ग्रेज्युशन किया है, उसके पिता का देहांत हो चुका है। बड़ा भाई बैंक में काम करता है। कौशल्या ने बताया कि उसके पिता बिल्डिंग लाइन में ठेकेदार है। वे दो भाई-बहन है।