Aapka Rajasthan

Churu जन जागृति की स्तभ रही सर्वहितकारिणी सभा का कलक्टर ने किया अवलोकन

 
Churu जन जागृति की स्तभ रही सर्वहितकारिणी सभा का कलक्टर ने किया अवलोकन
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू जिला मुयालय के प्राचीन गढ़ के पास स्वामी गोपादास चौक स्थित जन जागृति के स्तभ चूरू का सर्वहितकारिणी सभा भवन का जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने अवलोकन किया और सभा की गतिविधियों व सभा के माध्यम से हुए कार्यों को आनेवाले हर कल के लिए अनुकरणीय बताया।

भवन का अवलोकन करते हुए कलक्टर सुराणा ने कहा कि आजादी से पहले जिन संस्थाओं ने देश में सामाजिक चेतना और समाज सुधार के साथ-साथ शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में काम किया, उनमें सर्वहितकारिणी सभा का भी नाम अग्रणी है। स्वामी गोपालदास, पं. कन्हैयालाल ढंढ और अन्य दूरदर्शी व्यक्तियों ने इस संस्था के माध्यम से जिस तरह जनजागरण किया और आजादी के आंदोलन में भी सभा से जुडे महापुरुषों ने जो संघर्ष किया उससे आनेवाली हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी। सभा से जुड़े स्वामी गोपालदास, पं. कन्हैयालाल ढंढ, चंदनमल बहड़, पं. श्रीराम ओझा, वैद्य भालचंद्र शर्मा, वैद्य शांत शर्मा आदि महापुरुष उस समय स्वाधीनता सेनानी और समाज सुधारक रहे। सभा ने प्रवासियों के माध्यम से अनेक विकास कार्य कराए जो आज भी चूरू के विकास में मील का पत्थर माने जाते हैं। शर्मा ने बताया कि संस्था के कर्णधारों का इतना योगदान रहा कि चूरू शहर में उनके नाम पर गढ़ से रेल्वे स्टेशन तक सड़क का नाम स्वामी गोपालदास मार्ग, रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक तक सड़क का नाम कन्हैयालाल ढंढ मार्ग तथा रेलवे स्टेशन से पंखा सर्किल तक सड़क का नाम चंदनमल बहड़ मार्ग साथ ही पंखा सर्किल का नाम चंदनमल बहड़ सर्किल रखा गया है।इस अवसर पर नगरश्री संस्थान के श्यामसुंदर शर्मा, एडीपीआर कुमार अजय, उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, परमेश्वर महर्षि, दलीप सरावग, राजेश मंडावेवाला, सुनील भाऊवाला आदि मौजूद रहे।