Aapka Rajasthan

Churu वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लड़खड़ाई शहर की यातायात व्यवस्था

 
Churu वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लड़खड़ाई शहर की यातायात व्यवस्था 

चूरू न्यूज़ डेक्स , सादुलपुर शहर में गत कई दिनों से यातायात व्यवस्था बिगड़ जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों की ओर से बार बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं करने पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। शहर का प्रमुख व्यस्त मार्ग प्लाजा से मिनी सचिवालय तक वाहनों के जमावड़े के कारण जाम लग जाता है जिसके कारण पैदल राहगीरों, बीमार व्यक्तियों तथा दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ती है। एडवोकेट प्रीतम शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन वाहनों के जमावड़े के कारण आमजन परेशान है। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास होने के बावजूद दिनभर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश आमजन के लिए मुसीबत के कारण बन रहे हैं।

मुय बाजार का हाल है बेहाल

घण्टाघर मुय बाजार में भी यातायात व्यवस्था बिगड़ हुई है। मुय बाजार घंटाघर के पास खरीदारी करने वाले लोग वाहनों को खड़ा कर दुकानों पर चले जाते हैं। जिसके कारण दिनभर यातायात व्यवस्था बिगड़ती रहती है। लोग व्यापारियों की दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा कर गायब हो जाते हैं जिसके कारण व्यापारियों की दुकानों पर ग्राहक भी नहीं पहुंच पाते तथा व्यापारियों को खुद को दुकान से बाहर आने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। पैदल राहगीरों को हर समय अनहोनी घटना की आंशका बनी रहती है इसके अलावा गणगौरी दरवाजे के पास रोज जाम लगने से दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। शीतला बाजार से दरवाजे के बीच सड़क पर लोग दुपहिया वाहन खड़ा कर देते है जिसके कारण आए दिन बाजार में जाम लगा रहता है।

हो जाती है आपसी कहासुनी

जाम लगने की हालत के कारण व्यापारियों में कहासुनी भी हो जाती हैं जिसके कारण माहौल बिगड़ जाता है तथा झगड़ा जैसी स्थिति बन जाती है। दुकानों के सामने वाहनों का जमावड़ा होने से यहां शांति भंग की आशंका रहती है। अनेक लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस प्रशासन अगर व्यवस्था बनाना चाहे तो जाम से निजात मिल सकती है। जनहित में यातायात व्यवस्था के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है। वाहन चालक नदारद रहने के कारण पुलिस भी वाहनों को नहीं हटा पा रही है। लोगों ने बताया कि अगर यही हाल रहा तो किसी दिन बाजार में झगड़ा हो सकता है। लोगों कहना है कि मुय बाजार में वाहनों को खड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि बाजार में यातायात व्यवस्था बनी रहे।