Aapka Rajasthan

Churu भाजपा ने विकासशील तो कांग्रेस ने बजट को बताया दिशाहीन

 
Churu भाजपा ने विकासशील तो कांग्रेस ने बजट को बताया दिशाहीन
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट को भाजपा ने विकासशील बताया तो कांग्रेस ने इसे दिशाहीन बजट बताया। सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि बजट पूर्णतया दिशाहीन और प्रत्येक वर्ग को निराश करने वाला है। विशेषकर किसान और जवान के लिए तो इस बजट में कुछ भी नहीं है। पेयजल व बिजली क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत है। लेकिन राजस्थान सरकार के आज के बजट में इस ओर बिल्कुल फोकस नहीं किया गया है। चूरू शहर में रिंग रोड़ के लिए केन्द्र सरकार द्वारा डीपीआर बनाई जा रही है, जिसमें एन एच से एन एच तक 20 किमी. रिंग रोड़ का प्लान शामिल है, लेकिन आज प्रदेश सरकार ने आधे अधूरे बाईपास की घोषणा मात्र कर इतिश्री कर दी है। पूर्व विधायक डॉक्टर कृष्णा पूनिया ने कहा कि पूरे प्रदेश को निराश करने वाला बजट है। किसानों, युवाओं, खिलाड़ियों तथा महिलाओं के लिए यह निराशाजनक बजट है।

भाजपा जिला मंत्री संदीप काजला ने बजट को युवा, महिलाओं तथा किसान एवं एमएसएमई के लिए बेमिसाल बताया। कहा कि युवाओं के लिए एक लाख सरकारी नौकरी व युवा नीति की घोषणा हुई है। इससे बेरोजगार युवाओं का भविष्य बेहतर बन सकेगा। भाजपा किसान नेता वेदप्रकाश पूनियां, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खीचड़, डॉ कौशल पूनियां तथा कृष्ण भाकर आदि ने कहा कि किसानों को 23 हजार करोड रुपए का अल्पकालीन व 100 करोड़ का दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा किसान हित मे है।