Churu 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, जिले के 30670 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं जिले में शुक्रवार से आरंभ होंगी। इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में जिलेभर के कुल 68 हजार 872 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।जिसमें जिले के कुल 229 परीक्षा केंद्रों पर 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 38 हजार 202 व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 30 हजार 670 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के प्रश्रपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच 25 फरवरी को ही संबंधित थानों में रखवा दिए गए थे। जिनकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्रपत्र दो चरणों में थानों में रखवाए जाएंगे। जिनमें पहले चरण में तीन मार्च को व दूसरे चरण में 10 मार्च को पश्रपत्र थानों में कड़ी सुरक्षा के बीच भेजे जाएंगे। 229 केंद्राधीक्षकों को भी नियुक्त कर दिया गया है।
इस बार 7 उडऩ दस्ते
बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर इस बार नवाचार करते हुए सात उडऩदस्ते तैनात किए गए हैं। इससे पूर्व महज पांच उडऩदस्ते ही जिले भर में नकलचियों की निगरानी करते थे। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में सात टीमें नकल पर नकेल कसेगी। जिसमें एक दस्ता जिला शिक्षा अधिकारी, एक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, दो दस्ते अन्य अधिकारियों व एक दस्ता संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा व दो दस्ते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से तैनात किए गए हैं।
हर केंद्र पर राजकीय पर्यवेक्षक नियुक्त
इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हर परीक्षा केंद्र पर राजकीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिसके पीछे का मकसद परीक्षा में नकल रोकने व किसी अन्य की एवज में कोई और परीक्षा में ना बैठ सके है। अधिकारियों के मुताबिक पेपरलीक जैसे प्रकरण ना हो इसके लिए हर परीक्षा केंद्र पर इस बार अलग से राजकीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
ये केंद्र रहेंगे तीसरी आंख की निगाहों में
इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी नए आदेशों के मुताबिक निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो कि 24 घंटे परीक्षा केंद्र की निगरानी करेंगे। इसकी मॉनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के अलावा पर्यवेक्षक भी करेंगे। जिससे पेपर लीक या नकल करने जैसे अवांछित घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार से होंगी। इस बार जिले के 30 हजार 670 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसके अलावा दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं तीन मार्च से होंगी। जिले के 229 परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार सुरक्षा व निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं।