Aapka Rajasthan

Churu में आयोजित बैठक में पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने के बारे में जानकारी दी

 
Churu में आयोजित बैठक में पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने के बारे में जानकारी दी

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू कस्बे में पेंशनर समाज उप शाखा रतननगर की मासिक बैठक हुई। इस मौके पर दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ तथा नवंबर माह में जन्मे पेंशनरों का सम्मान किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुरारीलाल महर्षि ने की। सभी पेंशनरों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इशाक मोहम्मद ने गत बैठक की कार्रवाई का विवरण सुनाया। इस मौके पर माह नवंबर माह में जन्मे पेंशनर नथमल मीणा, जुगल सिंह राठौड़, परमेश्वर लाल गहलोत, बजरंग सिंह राठौड़ आदि का सम्मान किया गया। महावीर प्रसाद लखेरा व लक्ष्मण सिंह बीका ने जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने की जानकारी दी। गिन्नी लाल भाटी ने भजन, शमशुद्दीन धोबी ने शायरी तथा छगनलाल चौधरी व मुरारीलाल महर्षि ने स्वरचित कविताएं सुनाई।

दिसंबर में पूरा होगा चूरू शहर के 3 मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण कार्य

नगरपरिषद द्वारा शहर के तीन मुख्य रास्तों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके तहत कलेक्ट्रेट सर्किल से लोहिया कॉलेज, पुलिस लाइन के सामने से शहीद डालू सिंह सर्किल तथा पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक कार्यालय से रोडवेज बस स्टैंड तक नए डिवाइडर का निर्माण करवाया जा रहा है। इन रास्तों को हैरिटेज लुक दिया जाएगा।1.16 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे विकास कार्य के तहत नए डिवाइडर बनेंगे, जो लगभग एक मीटर चौड़े होंगे तथा इनमें आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हैरिटेज खंभे भी लगाए जाएंगे, जिन पर नई लाइट भी लगाई जाएगी। 13 सितंबर को सभापति पायल सैनी ने विकास कार्य का शिलान्यास किया था। अब तक 50 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा।

रात्रिकालीन कंबल वितरण अभियान को लेकर समिति की बैठक

नई सड़क पर मंगलवार शाम को इंसानियत एकता सेवा समिति की बैठक हुई। बैठक में रात्रिकालीन कंबल वितरण अभियान को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्षता एडवोकेट इब्राहीम गौरी ने की। समिति संस्थापक करामत खान ने बताया कि समिति की तरफ से दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से रात्रिकालीन कंबल वितरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत शहर में सार्वजनिक स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे। बैठक में आमीन खान, अकबर खान, महमूद अली, रियाज अहमद, नौशाद खान, अवैस कुरैशी, मोहम्मद अली पठान, अयूब खान, डॉ. अख्तर खान, शबीर खान, अजीज खान, महबूब खान, जाफर खान उपस्थित थे।