Aapka Rajasthan

Churu में दिनभर बदलती रही हवाओं की दिशाएं, धूप से मिली राहत

 
Churu में दिनभर बदलती रही हवाओं की दिशाएं, धूप से मिली राहत

चूरू न्यूज़ डेस्क, बीत रहे विक्रम संवत के अंतिम माह चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी पर मौसम में बदलाव आया। बुधवार को सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई जिससे धूप कमजोर हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। हवाएं चलने से तापमान में भी उतार चढ़ाव रहा तो दूसरी ओर बादलों की आवाजाही देखते हुए खेतों में खड़ी रबी की फसल की कटाई कर रहे किसानों ने काम की गति तेज की। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम 35 तथा न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम सूत्रों के अनुसार आने वाले आगामी दो दिनों में बादलों की आवाजाही रहेगी।

शुरुआती दौर में गर्मी के तेवर तीखें

अभी विक्रम संवत का अंतिम चैत्र माह का आखरी सप्ताह चल रहा है तो शरुआती दौर में गर्मी ने यहां तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। अंचल में तेज गति से पंखे चलने के साथ लोगों को कूलर की हवा भाने लगी तो एसी भी चलने लगे लेकिन एक बार फिर बदले मौसम से गर्मी से थोड़ी राहत अवश्य मिली लेकिन तापमान 35 डिग्री के आसपास ही रहा। मौसम में आए बदलाव के साथ ही बुधवार की सुबह दक्षिणी हवा चलने के साथ ही शुरू हुई लेकिन दोपहर बाद हल्की गति की उत्तरी हवाएं चली तो तापमान थोड़ नीचे आया तो बादल भी छाए रहे। शाम को फिर हवा का रुख बदला और उत्तर-पूर्वी हवाएं चली। बीच बीच में हवाओं के झोंके भी चले तो तापमान गिरा और शाम तक तापमान 30 डिग्री पर लुढ़क गया।

बना बरसाती मौसम

दिनभर बादलों की आवाजाही रही तो शाम तक मौसम बरसाती बना। आसमान में घटटोप बादल छाए रहे तो हवाएं भी चली।

सांखू में हल्की बूंदाबांदी

सांखू फोर्ट. क्षेत्र में बुधवार को अचानकर मौसम का मिजाज बदला तथा दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम चार बजे बाद चली ठंडी हवा चली और देर शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। किसान इस समय गेंहू की कटाई में जुटे हुए हैं। इसलिए मौसम का बदलाव उनकेलिए चिंता का कारण बना हुआ हैँ।