Aapka Rajasthan

Churu काकलासर गांव में मानव तस्करी का मामले को लेकर केस दर्ज

 
Churu काकलासर गांव में मानव तस्करी का मामले को लेकर केस दर्ज 
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू क्षेत्र में एक बार फिर मानव तस्करी का मामला सामने आया है। यहां मानव तस्कर गिरोह हनुमानगढ़ जिले की दो सगी बहनों को अगवा कर गांव काकलासर में बेचने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही मेडिकल स्टोर संचालक की सजगता से दोनों बहनों को बचा लिया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन टीम और भालेरी पुलिस ने दोनों नाबालिग बहनों को रेसक्यू किया। चाइल्ड हैल्प लाइन टीम के द्वारा दोनों मेडिकल मुआयना करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।

चाइल्ड हेल्प लाइन की काउंसलिंग में नाबालिग ने बताया कि वह हनुमानगढ़ के एक कॉलोनी की रहने वाली है। उसके माता पिता का तलाक हो चुका है। वह अपनी मां के साथ रहती है। सोमवार सुबह दस बजे दोनों ट्रेन से अमृतसर घूमने के लिए रवाना हुई थी। जहां हनुमानगढ़ रेल्वे स्टेशन पर उनकी परिचित अन्नू मिली। जिसने भी उन्हें कहा कि वह भी अमृतसर जा रही है। तीनों ट्रेन में बैठ गये। ट्रेन में उनकी मुलाकात शारदा आंटी से हुई। जिन्होंने मना करने के बाद भी केक खिलाया। जिससे दोनों बहने बेहोश हो गयी। उसके बाद जब उनको होश आया तो वह चूरू जिले के काकलासर गांव में थी। बातचीत से पता चला कि शारदा आंटी के साथ निर्मला, सतपाल, पप्पू और अन्य महिला थी। इसके अलावा अन्नू भी वहां मौजूद थी। वे दोनों बहनों को बेचने की बात कर रहे थे। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए छोटी बहन ने पेट दर्द का बहाना बनाया।

जिस पर पांचों लोग उसको मेडिकल स्टोर लेकर गये। यहां उसने अपने मोबाइल पर मदद मांगने का मैसेज मेडिकल स्टोर संचालक को दिखाया। खतरे को भांपते हुए स्टोर संचालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम व चाइल्ड हेल्प लाइन टीम को सूचना दी। जिसके बाद भालेरी पुलिस और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम मौके पर पहुंची। इधर उधर तलाश के बाद दोनों नाबालिग बहनों को रेसक्यू कर भालेरी थाने लाया गया। जहां से चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने उन्हें सखी सेंटर पहुंचाया। मंगलवार को दोनों मेडिकल मुआयना कर काउसंलिंग की गयी तो सामने आया कि मानव तस्कर दोनों को बेचने की फिराक में था।