Aapka Rajasthan

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का विपक्ष पर हल्लाबोल, विरोधियों को नसीहत देते हुए बोले - "अपने दिमाग के सर्किट को खोलकर समझना चाहिए"

 
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का विपक्ष पर हल्लाबोल, विरोधियों को नसीहत देते हुए बोले - "अपने दिमाग के सर्किट को खोलकर समझना चाहिए"

पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने को भाजपा ने बड़ी कामयाबी बताया है। भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिका ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आतंकवाद के मामले में अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा, "जो लोग भारत की विदेश नीति को सर्कस समझते थे, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि भारत ने विदेश नीति में जो कुछ भी हासिल किया है, उसे उन्हें (विपक्ष को) अपने दिमाग के परदे खोलकर समझना चाहिए।"

"भारत ने कूटनीतिक कौशल दिखाया"
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 26/11 हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण और हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित करना दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने न केवल सैन्य कौशल दिखाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन कूटनीतिक कौशल का भी प्रदर्शन किया।

हमारे लोग कई शीर्ष पदों पर हैं - त्रिवेदी
उन्होंने कहा कि भारत क्वाड का सदस्य है, इसलिए उसे रूस से एस400 मिला, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद भी अमेरिका ने प्रतिबंध नहीं लगाए। जो लोग पड़ोसी देश से सहानुभूति रखते हैं, उन्हें बता दूँ कि हमारे लोग कई शीर्ष पदों पर हैं। डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह भारत की कूटनीतिक क्षमता है। जो लोग विदेश यात्राएँ तो खूब करते हैं, लेकिन विदेश नीति को नहीं समझते, उन्हें यह बात समझ नहीं आती।

विपक्ष को गैरजिम्मेदार बताया
सांसद ने कहा, "पिछले 11 सालों में विदेश नीति काफी सफल रही है। भारत में विपक्ष आज जितना गैरजिम्मेदार है, उतना पहले कभी नहीं था। पार्टी और देशवासियों की ओर से मैं भारत सरकार और विदेश मंत्री को इस कूटनीतिक सफलता के लिए बधाई देता हूँ।"