Aapka Rajasthan

रतननगर में पुलिस का बड़ा एक्शन! कई किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार भी की जब्त

 
रतननगर में पुलिस का बड़ा एक्शन! कई किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार भी की जब्त 

चूरू न्यूज़ डेस्क - चूरू के रतन नगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए की अफीम जब्त की है। यह अफीम ऊंटवालिया चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान दिल्ली नंबर की कार से बरामद की गई। एसपी जय यादव के निर्देश पर मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। 

रतन नगर थाना प्रभारी रामकरण सिद्धू के अनुसार रामगढ़ की ओर से आ रही कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार के हैंड ब्रेक के पास एक थैले में 1 किलो 680 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने कार में सवार जोधपुर के डागिन्यावास निवासी पांचाराम बिश्नोई (28) और बनाड़ निवासी सूरज राव (21) को गिरफ्तार किया है। 

दोनों से अफीम के स्रोत और रूट के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच दूधवाखारा थाना प्रभारी हंसराज गुर्जर कर रहे हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक अमर सिंह और रतन नगर थाने के चालक बनवारीलाल की अहम भूमिका रही।