Aapka Rajasthan

Churu कोर्ट भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अधिवक्ताओं का धरना रहा जारी

 
Churu कोर्ट भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अधिवक्ताओं का धरना रहा जारी
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू न्यायालय, पार्किंग एवं जोहड़ पायतन की भूमि पर अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमियों को बेदखल करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ की ओर से चल रहा अनिश्चित कालीन धरना 9वें दिन भी जारी रहा।संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन मोहता और पदाधिकारी ने अधिवक्ताओं को समर्थन पत्र सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि उक्त भूमि को सुप्रीम कोर्ट व राजस्थान हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसरण में संरक्षित करवाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता गण कार्य का बहिष्कार कर 21 अगस्त से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना था जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक वे कार्य नहीं करेंगे और धरना जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ी तो कार्मिक अनशन जैसा कदम उठाने के लिए भी मजबूर होंगे।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक सिंह राठौड़ ने बताया कि तहसील के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समूहों का सहयोग, समर्थन निरंतर अभिभाषक संघ को मिल रहा है। व्यापार मंड़ल, राजगढ़ के प्रतिनिधि मंड़ल ने धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया। राठौड़ ने बताया कि मौका पर एडीएम. एडीशनल एसपी. एसडीएम भी पहुंचे तथा अधिवक्ताओं से वार्ता की। अधिवक्ताओं ने अधिकारियों को मौका निरीक्षण भी करवाया तथा वर्तमान स्थिति से और ही परेशानी से भी अवगत करवाया।अधिकारियों ने न्यायालय भवन, नवनिर्मित एडवोकेट्स चैम्बरों, न्यायालय के मुख्य द्वार, शौचालय में अतिक्रमियों द्वारा की गई तोड़ फोड़ आदि का जायजा लिया। अभिभाषक संघ ने बैठक कर प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाने पर आगामी रणनीति तय करते हुए अनशन करने के लिए आगाह किया।