Aapka Rajasthan

Churu कोर्ट की भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, पुलिस जाब्ता तैनात

 
Churu कोर्ट की भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, पुलिस जाब्ता तैनात 

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू सादुलपुर न्यायालय भवन व सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को शुरू की गई। हालांकि अतिकर्मियों को पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे। फिर भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। अंत में जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये। आदेश की पालना में प्रशासन सहित भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।  नगरपालिका से तीन जेसीबी मशीन और करीब एक दर्जन ट्रेक्टर सहित सफाई कार्मिक एवं अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुंचे। लगभग दो घंटे तक प्रशासन ने अतिकर्मियों को सामान ट्रैक्टर में लादकर जगह को खाली करने की चेतावनी देते रहे। कच्चे मकानों में रहने वाली महिलाएं रोते हुए अधिकारियों के सामने गुहार लगाती रही। इसी बीच पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बेरासारिया ने दो दिन का समय देने की मांग की। जिस पर मौके पर मौजूद एसडीएम सुशील सैनी व थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि 15 दिन से लगातार समय दिया जा रहा है।

तहसीलदार इमरान खान ने कहा कि कहा कि आधा घंटे के अंदर अतिकर्मी अपना सामान ट्रेक्टर में डालकर उनको आवंटित की गयी जमीन पर सामान लेकर जाने की बात कहीं गई। मगर इसके बाद भी अतिकर्मी नहीं माने। फिर दोपहर बाद प्रशासन की जेसीबी से कोर्ट की भूमि पर बने कच्चे-पक्के मकानों को हटाया। एसडीएम सुशील सैनी ने कहा कि अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई होगी। किसी प्रकार के लापरवाही और कोताही को बर्दाश्त नहीं करेगे। वहीं, अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का गत 15 दिनों से चल रहा धरना भी समाप्त होने की संभावना है। इस मौके पर एएसपी किशोरीलाल, तारानगर डीएसपी मीनाक्षी, एसडीएम सुशील सैनी, साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई सहित भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था।