Aapka Rajasthan

Churu समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विप्रजनों को कल विप्र सेना करेगी सम्मानित

 
Churu समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विप्रजनों को कल विप्र सेना करेगी सम्मानित

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू रविवार सुबह 11 बजे दादाबाड़ी में विप्र सेना की ओर से सम्मान समारोह होगा। समारोह में समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विप्रजनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विप्र सेना के जिलाध्यक्ष महेश गौर ने बताया कि दो माह पूर्व हुई संगठन की बैठक में 25 सितंबर को सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. उसी के तहत संपर्क किया जा रहा है. शहर सहित ग्रामीण अंचलों में पिछले दो माह से किया जा रहा है।

Churu में विवाहिता ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

जिलाध्यक्ष गौर ने बताया कि कार्यक्रम में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश ददिया, संरक्षक अनुराग शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, विकलांग आयोग के अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा. , रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व मंत्री राजकुमार रिनवा, चुरू के पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, बीकानेर के डॉ अच्युत त्रिवेदी, जयपुर के डॉ सर्वेश शर्मा, चुरू के डॉ महेश शर्मा और प्रयागनाथ आश्रम के महंत शिवनाथ महाराज अतिथि होंगे। इस मौके पर गोपी शर्मा, सुरेंद्र बावलिया, राजकुमार शर्मा, कैलाश नोवाल, योगेश शर्मा, इस अवसर पर योगेश रुंथला, देवकांत शर्मा, प्रवीण शर्मा, संजय पारीक, भूपेश जोशी और श्रीराम पीपलवा उपस्थित थे।

Churu राजीव गांधी जल संचय योजना के लिए गठित की गयी जिला समिति