Aapka Rajasthan

Churu हेड कांस्टेबल के भतीजे के घर में चोरों ने डाला डाका, नकदी व जेवर लेकर फरार

 
Churu हेड कांस्टेबल के भतीजे के घर में चोरों ने डाला डाका, नकदी व जेवर लेकर फरार 

श्योपुरा गांव में बुधवार की रात चोरों ने चुरू में कार्यरत एक प्रधान आरक्षक के भतीजे के घर में सेंध लगा दी और एक लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिये. परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार सुबह छह बजे हुई। हेड कांस्टेबल के भतीजे की रिपोर्ट पर रतननगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे रतननगर एसएचओ जसवीर कुमार ने जानकारी जुटाई. चुरू से मौके पर पहुंची एमओबी व एफएसएल की टीम ने भी मौके से पैर व उंगलियों के निशान उठाए। एसएचओ के मुताबिक श्योपुरा निवासी संदीप पूनिया ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाकर परिवार के लोग सो गए थे.

Churu गहरी नींद में सोया था परिवार, पीछे से चोरों ने घर से लाखों के माल पर किया हाथ साफ

रात करीब दो बजे तक उसका भाई मोबाइल चला रहा था और उसके बाद उसका भाई भी सो गया। गुरुवार की रात 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच घर में घुसे चोरों ने दो कमरों के ताले व ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व करीब एक लाख दो हजार रुपये नकद चुरा लिए. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो सोने की चूड़ियां, तीन सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठियां, दो सोने की मूर्ति, सोने की राखी, सोने की बालियां, सात जोड़ी पजेब, छह अंगूठियां, चार सख्त हाथ, एक कमर की पेटी। और करीब एक किलो वजन के चांदी के सिक्के चुरा लिए। जिले में शहर के बाद अब ग्रामीण अंचल में चोर सक्रिय हैं। जिला मुख्यालय स्थित ज्वैलर्स के शोरूम में एक ही रात में तीन और एक ही रात में दो दुकानों में चोरी की घटना का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

Churu में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर लोगों ने समाधान के लिए की मांग