Churu छात्रों के दो गुटों में हुई आपसी मारपीट, एडमिड कार्ड लेने के लिए लाइन में लगे कई छात्र घायल
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू शहर के सरकारी लोहिया कॉलेज के सामने मारपीट का मामला सामने आया है. कॉलेज से शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंच गया। इस दौरान बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो चुका था. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. VIDEO में युवक एक दूसरे को डंडों से पीट रहे हैं. वहां खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की जा रही है। मारपीट की इस घटना में कुछ युवकों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एडमिट कार्ड के लिए छात्रों की कतार के दौरान छात्र किसी बात को लेकर असमंजस में पड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों ने अपने साथियों को फोन कर दिया, जिसके बाद विवाद हाथापाई में बदल गया। लड़ाई में इकराम, आदिल, अरबाज, इस्माइल घायल हो गए।
Churu में पारा 47 डिग्री के पास, ऑरेंज अलर्ट जारी
कोतवाली एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड 37 के 20 वर्षीय अरबाज खान ने बुधवार को सरकारी लोहिया कॉलेज के सामने मारपीट का मामला दर्ज कराया है, जिसने रिपोर्ट में कहा है कि वह लोहिया कॉलेज में प्रवेश लेने की कोशिश कर रहा था. उनके साथी आदिल और इमरान। साथ खड़े रहे। जब विक्की नेहरा लाइन में घुसने लगे तो उन्होंने इसका विरोध किया। उसके बाद वह अपने साथी वंश, सचिन, विकास, अमित, राहुल और 15-20 युवकों के साथ आया। वह उसे कॉलेज से बाहर ले आया और लाठियों से पीटने लगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान आरोपी ने अपने चाचा तौफीक की कार में तोड़फोड़ की और मारपीट की. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Churu नेहरू युवा केंद्र कर रहा योगाभ्यास, 90 युवाओं ने लिया भाग
