Aapka Rajasthan

Churu 12वीं के छात्र से टीचर ने लात-घूंसों से की मारपीट, किडनी में आयी चोट, हालत गम्भीर

 
Churu 12वीं के छात्र से टीचर ने लात-घूंसों से की मारपीट, किडनी में आयी चोट, हालत गम्भीर 

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू निजी स्कूल के शिक्षक ने 12वीं कक्षा के छात्र को इतना पीटा कि उसकी हालत बिगड़ गई। मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गया। घबराए स्कूल प्रबंधक व पीटीआई ने गंभीर हालत में छात्र को तारानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की किडनी और यूरिन ब्लैडर में चोट आई है। मारपीट की घटना 20 जनवरी की है। तारानगर में रविवार रात मामला दर्ज किया गया है। राजगढ़ के ददरेवा निवासी भंवरलाल प्रजापत ने आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई का बेटा साहिल (17) तारानगर के मॉडर्न प्रिंस स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है. उसने साइंस सब्जेक्ट लिया है। 20 जनवरी को साहिल के स्कूल से एक छात्रा का फोन आया। उन्होंने बताया कि फिजिक्स के शिक्षक गजेंद्र सहारन ने अपने भतीजे के साथ मारपीट की, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भंवरलाल ने बताया कि इसके बाद वह गांव के ही मनीराम, डूंगरराम, सीताराम और विनोद कुमार को लेकर तारानगर के अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में साहिल ने बताया कि उसके शिक्षक गजेंद्र सहारण ने उसे लात घूसों और लाठी-डंडों से बिना वजह पीटा. मारपीट के कारण वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में था।इसके बाद साहिल दर्द से कराहने लगा। हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने उसे हिसार के मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 साहिल के मौसेरे भाई संदीप प्रजापत ने बताया कि साहिल 10 दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. उसने इस बारे में शिक्षक को भी बताया। साहिल ने शिक्षक से कहा कि वह पुस्तकालय में शामिल हो गया है, जहाँ वह तैयारी कर रहा है। इस वजह से वह स्कूल नहीं आ पाएगा। 20 जनवरी को जब साहिल स्कूल गया तो शिक्षक ने बिना वजह उसकी पिटाई कर दी। संदीप ने बताया कि हिसार के मेट्रो अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक साहिल की किडनी और यूरिन ब्लैडर में चोट आई है. साहिल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। साल 2021 में उनके पिता रामेश्वर लाल का निधन हो गया। तारानगर थाने के एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्ची से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. बच्चे का इलाज हिसार में चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची के बयान लेकर जांच की जा रही है.