Rajasthan Breaking News: चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से गुजरात जा रहीं 55 लाख रूपए की अवैध शराब की जब्त
चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर चूरू जिले से सामने आई है। चूरू जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने के मिली है। चूरू जिले की भालेरी पुलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी के दौरान भालेरी कोहिणा रोड पर एक कंटेनर से पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त कर लिया है। पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुट गई है।
प्रदेश में 75 आरएएस अधिकारियों का किया तबादला, राजस्थान कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
भालेरी सीआई शंकरलाल भारी ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर से शराब तस्करी होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी। भालेरी कोहिणा रोड पर पुलिस ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया। कंटेनर ड्राइवर को रोकने पर पूछने पर उसने बताया कि अंदर क्रोकरी का सामान भरा हुआ है। जिसके बाद कंटेनर को खोलकर देखने पर उसमें अंदर एक अलग बॉक्स में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त कर ली है।
जोधपुर में पानी भरने को लेकर दलित की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
तस्कर ने पूछताछ में उसने अपना नाम बाड़मेर कंकराला बखासर निवासी देवाराम जाट बताया। तस्कर ने बताया कि वह अवैध शराब को पंजाब से गुजरात तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। तलाशी लेने पर कंटेनर में कई ब्रांड की 614 कार्टन पंजाब निर्मित शराब मिली। पुलिस की ओर से पकड़ी शराब की बाजार कीमत करीब 55 लाख रुपए है।