Churu पुरानी रंजिस को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज
चुरू न्यूज़ डेस्क, चुरू शहर में आपसी कलह के चलते एक 21 वर्षीय युवक पर रॉड और पाइप से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में घायल हुए युवक को गंभीर हालत में सरकारी दादराज भारतीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. एसआई लियाकत अली ने बताया कि झुंझुनू जिले के मंडावा निवासी अमन (21) चूरू के वार्ड नंबर 25 में अपनी नानी के घर आया था. गुरुवार की देर शाम वह घर के बाहर बैठा था। तभी अचानक उज्जफा, नईम उर्फ हवा, रफीक उर्फ फिकू और साहिल रॉड-पाइप आदि लेकर पहुंचे। आरोपी को देख अमन घर गया तो उसने घर में घुसकर मारपीट की, जिससे उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और अस्पताल चौकी पुलिस भी इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक की घटना की जानकारी ली। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Churu डिपो से चोरी हुई बस झुंझुनूं के ईशरपुरा में मिली, आरोपी की तलाश जारी
