Aapka Rajasthan

Churu इंडियन आइडल समेत देशभर के मशहूर कलाकारों के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

 
Churu इंडियन आइडल समेत देशभर के मशहूर कलाकारों के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू अखिल भारतीय संगलिया धुनी के संत स्वामी खिनवाड़ा महाराज के शिष्य बिरदादास बगीची सुजानगढ़ के महंत संवरदास की 17 तारीख को सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया था। समारोह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अखिल भारतीय सांगलिया धुनी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन हुए। इंडियन आइडल सुपरस्टार सवाई भट, अनिल नागोरी, महेंद्र स्वामी गुजरात, अंजी-धनजी, ममता कछवा, शिवजीराम, अमृत राजस्थानी, बिहारी लाल, विनोद बामनिया, राजू राजस्थानी, खुशबू स्वामी, जगदीश सांग्लिया, किशन स्वामी, राजू शनिवार शाम भजन संध्या में रात्रि सहित देश व प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Churu में शांतिभंग करने के आरोप में 2 युवक गिफ्तार

रविवार की सुबह पांच बजे तक जागरण चलता रहा। भजन संध्या का संचालन किशोर दास स्वामी ने किया। दूसरे दिन रविवार को अखिल भारतीय सांगलिया धुनी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास समेत सैकड़ों संतों की मौजूदगी में संत संवरदास की पूजा का कार्यक्रम हुआ. भंडारे प्रसाद के अवसर पर सभी जातियां, सामाजिक समानता, सद्भाव और सद्भावना की प्रेरणा देते हुए संप्रदाय और संप्रदाय के लोगों ने एकजुटता दिखाई। सांगलिया धुनी की ओर से देश और प्रदेश के सैकड़ों संतों और संतों का स्वागत व अभिनंदन कर पूजा अर्चना की गई.

Churu में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 40 किलो डोडा पोस्त के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार