Churu एसपी कार्यालय में कार्यरत कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
May 17, 2022, 07:17 IST
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू एसपी कार्यालय में कार्यरत 53 वर्षीय कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बिसाऊ थाने में मर्ग दर्ज हुई। डाबड़ी बलौदा निवासी रामनिवास बलौदा चूरू एसपी कार्यालय में अकाउंट शाखा में कांस्टेबल थे। उनकी पत्नी बिसाऊ में एएनएम हैं, बिसाऊ में ही मकान बना रखा है। कांस्टेबल रविवार को डाबड़ी बलौदा गए थे और शाम को वापस आ गए। रात को सोते समय हार्ट अटैक आ गया। परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां मौत हो गई। सोमवार को पैतृक गांव डाबड़ी बलौदा में सम्मान से अंत्येष्टि की गई।
