Aapka Rajasthan

Churu पारा 5.5 डिग्री, 26 तक पाला पड़ने की संभावना, फसलों को होगा फायदा

 
Churu  पारा 5.5 डिग्री, 26 तक पाला पड़ने की संभावना, फसलों को होगा फायदा
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू पश्चिमी विक्षोभ के बाद जमाव बिंदु से निकले चूरू को फिलहाल कंपकंपाती ठंड से राहत मिली है। रविवार को भी बादल चलते रहे, बीच में धूप भी निकली। रविवार को अधिकतम तापमान 21.0 और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 21.3 और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रहा। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के चूरू व अन्य जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश/मावठ की संभावना है. मावठ से पछेती फसलों को लाभ होगा।