Churu दो साल से पटाखा लाइसेंस रिन्यू नहीं हो रहे, ज्ञापन दिया
Sep 29, 2022, 07:24 IST
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू पटाखा व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रशासन पर पटाखा लाइसेंस रिन्यू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि जिला प्रशासन की मनमानी के कारण चूरू में पिछले दो साल से पटाखा लाइसेंस रिन्यू नहीं हो रहे। 20 मई को संभागीय आयुक्त ने कलेक्टर को आदेश जारी कर पुलिस व नगरपरिषद की जांच रिपोर्ट में मिली भिन्नताओं की जल्द जांच करवाने व पात्र व्यापारियों को पटाखा लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई की गई। दीपावली के सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द लाइसेंस रिन्यू की प्रक्रिया करवाई जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रामरतन बजाज, उपाध्यक्ष संतोष महनसरिया, मनोज बजाज, मंत्री योगेश लोहिया, विशाल किल्ला, संजय खेमका आदि थे।
