Aapka Rajasthan

Churu सड़क से 4202 निराश्रित पशुओं को पहुंचाया गौशाला

 
Churu  सड़क से 4202 निराश्रित पशुओं को पहुंचाया गौशाला

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू सड़कों से लेकर आमरास्तों पर भले ही निरात्रित पशुओं का आतंक दिखाई दे रहा हो, लेकिन प्रशासन का दावा है कि पशुपालन विभाग व स्थानीय निकायों के सहयोग से 4202 निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में भेज दिया गया है। वहां उनकी समुचित देखभाल की जा रही है। यह कार्रवाई जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देश पर की गई। टैग लगाकर लिया रिकॉर्ड में : नगर निकायों व ग्राम पंचायतों के सहयोग से पशुपालन विभाग की ओर से चूरू तहसील में 198, रतनगढ़ तहसील में 737, सुजानगढ़ तहसील में 55, बीदासर तहसील में 430, सरदारशहर तहसील में 1543, तारानगर तहसील में 856 व राजगढ़ तहसील में 383 सहित कुल 4202 गौवंश को गौशालाओं में भिजवाया गया है तथा भिजवाए गए गौवंश को नियमानुसार टैग लगाकर गौशाला के रिकॉर्ड में लिया गया है।

गौशालाओं को मिलेगी सहायता : पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि गौशालाओं को संधारित किये गए बेसहारा गौवंश के लिए नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी तथा जिन गौशालाओं में अभी तक बेसहारा गौवंश नहीं लिया गया है, उनमें वर्षाऋतु के मध्यनजर किसानों की फसल को बचाव करवाने के लिए उनकी क्षमता के अनुसार गौवंश भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सहायता लेने वाली गौशालाओं को उनकी क्षमता के अनुसार बेसहारा गौवंश लेना अनिवार्य है। फिर भी कम नहीं हुई समस्या : प्रशासन की ओर से 4202 गोवंश को गौशालाओं में भिजवा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। चूरू जिला मुयालय से लेकर तहसीलों के गांव-गुवाड़ तक निराश्रित पशु बड़ी समस्या बने हुए हैं। इन पशुओं के हमलों में कई लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। वहीं वाहन व सामान की क्षति तो सामान्य बात है।