Churu अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 31 बुजुर्गों को किया गया सम्मानित
Oct 2, 2024, 08:26 IST
चूरू न्यूज़ डेस्क, समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पेंशनर समाज भवन में आयोजित सम्मान समारोह के साथ हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि सीईओ श्वेता कोचर ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के समय में किसी के पास एक पल भी बैठकर सोचने का समय नहीं है। इसके कारण समाज में तरक्की के साथ-साथ अवसाद और तनाव बढ़ता जा रहा है। हमें सोचना पड़ेगा कि ऐसी तरक्की का हमें क्या करना है। जिसमें हमारे पास सुकून के दो पल नहीं हों। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के सलाह से चलने वाले लोग जीवन में सफलता के साथ सुकून प्राप्त करते हैं। विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने कहा कि आदमी में अनुभव के साथ जो इंटेलिजेंस आता है। उसका कोई विकल्प नहीं होता है। इसलिए हमें सभी बुजुर्गों के अनुभवों का सम्मान करना चाहिए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान आईसीडीएस उपनिदेशक नरेन्द्र सिंह शेखावत, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़, पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष बिरजु सिंह राठौड़, डॉ. महेश शर्मा, अभिषेक चोटिया, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, संगीतज्ञ डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, नगरश्री के श्याम सुंदर शर्मा, एडवोकेट अनंतराम सोनी, संतोष गोयल, इंजीनियर सोहनलाल फगेड़िया, पूर्व कोषाधिकारी भागीरथ शर्मा, पूर्व डीईओ निसार अहमद खान, शिक्षाविद संतोष शर्मा, तनुराम माहिच, महावीर लखेरा, सज्जन सिंह राठौड़, पुरुषोत्तम नरड़िया, इदरीश राज खत्री, रूकमानंद, लक्ष्मण राज नैण, विनोद जांगिड़, विजय कांत शर्मा आदि मौजूद थे।