Churu होमगार्ड ब्लाइंड मर्डर में 3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे राज
पुलिस ने मृतक होमगार्ड के चचेरे भाई सुनील कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एएसपी राजगढ किशोरीलाल एवं तारानगर वृताधिकारी मीनाक्षी के सुपरविजन में तारानगर थानाधिकारी गौरव खिडिया के नेतृत्व में 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया। एएसआई सुमेरसिह व उनकी टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पहले से है मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंदराम पर हरियाणा के डबवाली पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। मामले में फरार गोविंदराम की लिव इन पार्टनर के खिलाफ भी अहम जानकारी मिली है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में तारानगर थानाधिकारी गौरव खिडिया, एएसआई सुमेरसिह, हेड कांस्टेबल महेशचन्द, सुभाषचन्द्र, कांस्टेबल ओमप्रकाश हुडडा, राजेन्द्र, सन्दीप, ओमप्रकाश, रामचन्द्र, सुरेष, होशियारसिह, अजीत सिह, हैड कांस्टेबल साईबर सैल चूरू भागीरथ, साईबर सैल चूरू के कांस्टेबल रवि आदि शामिल थे।