Churu बारिश से क्षतिग्रस्त चूरू तहसील क्षेत्र की 24 सड़कों की होगी मरम्मत
चूरू न्यूज़ डेस्क, पीडब्ल्यूडी ने 226 किमी सड़क मरम्मत को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा, स्वीकृति आते ही काम होगा शुरूचूरू तहसील क्षेत्र में 31 जुलाई व एक अगस्त को हुई तेज बारिश के चलते करीब 24 सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सानिवि की तरफ से इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। विभाग ने चूरू तहसील क्षेत्र की 226 किमी सड़कों की मरम्मत के लिए 1.35 करोड़ का प्रस्ताव भी बना लिया है।
विभाग की तरफ से बनाया गया प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। राज्य सरकार के स्तर पर स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। विभाग के अधिकारियों की मानें तो तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 31 जुलाई व एक अगस्त को दो दिन हुई 124 एमएम बारिश के कारण 24 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। विभाग की तरफ से बारिश के कारण सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ली तो ये स्थिति सामने आई। चूरू तहसील में 31 जुलाई व एक अगस्त को दो दिन हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का नुकसान हुआ। जानकारी कर रिपोर्ट बनाई गई है। ऐसी 24 सड़कें क्षतिग्रस्त पाई गई। इन सड़कों की मरम्मत को लेकर बजट राशि का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।