Aapka Rajasthan

Churu राजगढ़ स्कूल में ऑन जॉब ट्रेनिंग के तहत छात्राओं को दी जाएगी 10 दिन की ट्रेनिंग

 
Churu राजगढ़ स्कूल में ऑन जॉब ट्रेनिंग के तहत  छात्राओं को दी जाएगी 10 दिन की ट्रेनिंग

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू शासकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं का 10 दिवसीय ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ हुआ। इन दस दिनों में छात्राओं को ब्यूटीशियन से संबंधित कुल 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मीडिया प्रभारी विमलेश चंद्रा ने बताया कि प्राचार्या डॉ. सुशीला बलौदा के निर्देशानुसार पहले दिन अल्फा ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन से संबंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ छात्राओं की ऑन जॉब ट्रेनिंग शुरू हुई। ब्यूटीशियन सीमा बागोरिया ने ब्यूटीशियन से संबंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। ब्यूटीशियन जमुना प्रजापत ने विद्यार्थियों को हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिश, हेयर कलर, हेयर हाइलाइट आदि के बारे में सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. सुशीला बलोदा ने विद्यार्थियों से कहा कि वे 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग के तहत दिए गए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। अपने द्वारा सीखे गए ज्ञान का उपयोग करके वे आत्मनिर्भर बने। स्वरोजगार वर्तमान समय की बड़ी जरूरत है। कौशल मित्र कांता एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक विमला ने सभी का आभार व्यक्त किया।