जानिए कौन हैं IAS आलोक रंजन, जिन्हें बनाया गया चित्तौड़गढ़ का नया कलेक्टर
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के प्रशासनिक महकमें में देर रात बड़ा फेर बदल हुआ है. प्रदेश के विभिन्न जिलों और विभागों के 72 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ताबदले किए हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार बनने के बाद, पहली बार इतनी बड़ी तबादले की सूची जारी हुई है. कार्मिक विभाग ने देर रात तक अधिकारियों के ताबदले किए हैं. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ में आलोक रंजन को नया डीएम बनाया गया है.
चित्तौड़गढ़ के नए जिला कलेक्टर
देर रात जारी हुई आईएस की सूची में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल का भी स्थानांतरण हो गया है. अग्रवाल को चित्तौड़गढ़ से जिला कलेक्टर जोधपुर लगाया गया है. वहीं चित्तौड़गढ़ की कमान अब नए जिला कलेक्टर आलोक रंजन के हाथों में होगी. आलोक रंजन इससे पहले झालावाड़ के कलेक्टर थे, जिन्हें अब चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर के रूप में लाया गया है.
रंजन ने तीसरे प्रयास में सफलता अर्जित की
चित्तौड़गढ़ के नए जिला कलेक्टर आलोक रंजन बांसवाड़ा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 दिसम्बर 1985 को हुआ. आलोक रंजन माही और नूतन स्कूल में अध्ययन के बाद वह कोटा गए. वहां उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2 वर्ष तक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की सेवाएं देने के साथ ही उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी की और तीसरे प्रयास में सफलता मिली. उनके पिता का नाम रमेश बृजवासी एवं मां का नाम विमलेश है.
2013 बैच के आईएएस हैं आलोक रंजन
आलोक रंजन अब तक 12 विभिन्न पदों की कमान संभाल चुके हैं. जिनमें झालावाड़ जिला कलेक्टर से पहले वह जिला कलेक्टर भरतपुर, ऊर्जा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री, राजस्थान सर्विस कॉर्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर, जयपुर डवलपमेंट ऑथोरिटी में सचिव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजस्थान एग्रीकल्चर काम्पेटिटिवनेस प्रोजेक्ट जयपुर, डूंगरपुर जिला कलेक्टर, जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ, जयपुर जिला परिषद सीईओ, एसडीएम जोधपुर, मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग न्यू दिल्ली में असिस्टेंट सेक्रेटरी और बीकानेर में असिस्टेंट कलेक्टर अंडर ट्रेनिंग रह चुके हैं.