Aapka Rajasthan

Chittorgarh पेट्रोल पंप लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

 
Chittorgarh पेट्रोल पंप लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार 
चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौरगढ़  जले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालकर नकदी व बाइक लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरतार किया है। जबकि एक नाबालिग को डिटेन कर बाल सप्रेषण गृह भिजवाया गया है। आरोपियों से पूछताछ में लूट की तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 26 अप्रेल को घटियावली स्थित पेट्रोल पंप पर शाम को चार अज्ञात बदमाश आए और पेट्रोल भरवाकर बाइक खड़ी कर बाथरूम की तरफ गए।

कुछ ही देर में बदमाशों ने वहां कार्यरत दो सेल्समैन की आंखों में मिर्च डालकर 2600 रुपए व सेल्समैन लोकेश डांगी की बाइक लूट ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के बाद इस मामले में निबाहेड़ा क्षेत्र के मादिया खेड़ी निवासी कन्हैयालाल उर्फ राकेश पुत्र ऊंकारलाल नायक तथा जावद थानान्तर्गत सरवनिया मसानी निवासी व हाल ऊंखलिया गांव में रह रहे विशाल पुत्र ओमप्रकाश बारेठ को गिरतार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। जबकि एक नाबालिग को डिटेन पर बाल सप्रेषण गृह भिजवाया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान इसके अलावा निबाहेड़ा के नायरा पेट्रोल पंप पर भी मैनेजर की आंखों में मिर्च डालकर व पिस्टल दिखाकर 2.35 लाख रुपए लूटने की वारदात करना स्वीकार किया है। इसके अलावा गादोला से निबाहेडा रोड पर समूह लोन एजेन्ट की आंखों में मिर्ची डालकर 20 हजार रुपए लूटने की वारदात स्वीकार की है। कार्रवाई करने वाली टीम में शंभूपुरा थाना प्रभारी ठकराराम, सहायक उप निरीक्षक रईस मोहमद, हेडकांस्टेबल विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, सिपाही रामकिशन, मुकेश, लोकेश, जगदीश आदि शामिल थे।