Aapka Rajasthan

Chittorgarh सांवलियाजी अस्पताल में रस्साकशी, आखिर PMO कौन ?

 
Chittorgarh सांवलियाजी अस्पताल में रस्साकशी, आखिर PMO कौन ?

चित्तौैड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौैड़गढ़ राज्य सरकार की ओरसे एपीओ किए गए डॉ. दिनेश वैष्णव ने कोर्ट से स्थगन मिलने के बाद गुरुवार को फिर सांवलियाजी अस्पताल में पीएमओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं, सरकार की ओर से नियुक्त पीएमओ डॉ. जयसिंह मीणा भी पीएमओ के रूप में ही सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि अस्पताला का पीएमओ कौन है। डॉ. मीणा ने बताया कि अस्पताल का समय सुबह आठ बजे है पर डॉ. दिनेश वैष्णव ने सुबह सात बजे ही कुछ लोगों के साथ पहुंचकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिए। इस सारी स्थिति से उन्होंने लिखित रूप से राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है। डॉ. मीणा का कहना है कि उन्होंने सरकार का आदेश आते ही डॉ. वैष्णव को कार्यमुक्त कर दिया था। न्यायालय ने उनको एपीओ करने के आदेश पर स्थगन दिया है न कि पीएमओ के पद पर। ऐसे में सरकार की ओर से नियुक्त पीएमओ वे ही है और इस पद पर गुरुवार को भी अपनी सेवाएं दी हैं।

इधर, डॉ. वैष्णव का कहना है कि राज्य सरकार ने उन्हें पीएमओ के पद पर रहते हुए ही एपीओ किया था। न्यायालय ने सरकार के उसी आदेश पर स्थगन दिया है। इसलिए न्यायालय के आदेश की पालना में उन्होंने पीएमओ के पद पर फिर से कार्यभार ग्रहण किया है। इस संबंध में निदेशालय को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. वैष्णव ने एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उनके हस्ताक्षर के बिना कोई पत्रावली चलाई जाती है तो वह न्यायालय के आदेश की अवहेलना मानी जाएगी।