आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते पकड़े गए तीन आरोपी! ₹49,500 नकद जब्त, लाखों रूपए के लेन-देन का हिसाब बरामद
चित्तौड़गढ़ शहर में पुलिस ने कार्रवाई कर आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सट्टा शहर के दिल्ली गेट स्थित एक मकान में चल रहा था। पुलिस ने मौके से सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट और 49,500 रुपए नकद जब्त किए हैं। साथ ही करीब 21 लाख 50 हजार रुपए का सट्टा हिसाब भी बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई, पुलिस ने टीम गठित की
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कोतवाली पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय की टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली गेट इलाके के छीपा मोहल्ला स्थित एक मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। यह मकान इमरान काजी पुत्र मोहम्मद सलीम का बताया जा रहा है। सूचना पर एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशन और कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन में एएसआई प्रवीण सिंह, देवीलाल सेन, कांस्टेबल राजमल और मनोहर सिंह की टीम ने मौके पर दबिश दी।
कमरे में चल रहा था सट्टे का कारोबार, तीन गिरफ्तार
पुलिस टीम जब इमरान काजी के मकान की पहली मंजिल पर पहुंची तो वहां तीन लोग आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाते मिले। उस समय राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था। आरोपियों के पास लैपटॉप और मोबाइल फोन चालू हालत में मिले, जिसमें क्रिकेट एक्सचेंज नामक एप के जरिए सट्टा लगता देखा गया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों इमरान काजी निवासी दिल्ली गेट, विपिन जैन निवासी मंदसौर, एमपी, दीपेश कोठारी निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया।
21 लाख रुपए से अधिक का हिसाब मिला
तीनों मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सट्टा लगा रहे थे। मोबाइल पर आने वाले कॉल और एप पर दिखाए जाने वाले स्कोर के हिसाब से सट्टे की रकम कागज पर लिखकर हिसाब रखते थे। मौके से दो आईफोन, एक कीपैड मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एयरटेल वाईफाई डिवाइस और 49500 रुपए नकद समेत कुल 7 मोबाइल जब्त किए गए। साथ ही सट्टे से जुड़े करीब 21 लाख 50 हजार रुपए का हिसाब भी मिला। कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस सट्टे के नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और सट्टे का पैसा किन-किन खातों में जा रहा था।
