Aapka Rajasthan

Chittorgarh दिन-दहाड़े एडीशनल एसपी के घर से कार चुरा कर ले गए चोर

 
Chittorgarh  दिन-दहाड़े एडीशनल एसपी के घर से कार चुरा कर ले गए चोर

चित्तौडग़ढ़ न्यूज़ डेस्क, शहर और जिले में वाहन चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। अब चोरों ने दिनदहाड़े महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल चित्तौडग़ढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर के बाहर से कार चुराकर पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है। जब पुलिस अधिकारी के घर भी वाहन सुरक्षित नहीं तो फिर आमजन की क्या बिसात। वारदात को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल चित्तौडग़ढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला के सिंचाई नगर स्थित किराए के मकान के बाहर खड़ी कार को दिन-दहाड़े बाइक पर आए दो बदमाश चुरा ले गए। एएसपी सांखला ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी।

साइबर थाने व कोतवाली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बदमाश कार को सिंचाई नगर से नरपत की खेड़ी की तरफ ले जाते हुए फुटेज में दिखाई दिए। इससे पहले दोनों बदमाश बाइक पर आते हुए नजर आए। एएसपी के घर से कार चोरी होना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, एएसपी सांखला के अनुसार चोरी गई कार उनके मित्र की थी। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि यह कार खुद एएसपी की ही है। कार की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। आम लोगों में यह चर्चा है कि जब पुलिस अधिकारी का वाहन भी सुरक्षित नहीं है तो फिर बाकी लोगों की तो बिसात ही क्या है। गौरतलब है कि जिले में पिछले एक माह में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी हो चुके हैं।