Aapka Rajasthan

राजस्थान में सांवलिया सेठ का भंडार फिर से खुला, 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का आया चढ़ावा, गिनती जारी

 
राजस्थान में सांवलिया सेठ का भंडार फिर से खुला, 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का आया चढ़ावा, गिनती जारी 

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ के भंडार से तीसरे चरण की गणना पूरी होने पर शुक्रवार को 12 करोड़ 80 लाख 15 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। शेष राशि की गणना चौथे चरण में शनिवार को सुबह दस बजे से की जाएगी। मंदिर का भंडार (दानपेटी) सात मई को वैशाख कृष्णपक्ष चतुर्दशी को खोला गया था।

लोगों की सांवलिया जी को लेकर मान्यता है कि वे यहां जितना चढ़ाएंगे सांवलिया सेठ उनके खजाने को उतना ज्यादा भरेंगे। ऐसे में लोगों अपनी खेती से लेकर व्यापार व तनख्वाह में सांवलिया सेठ का हिस्सा रखते है। ऐसे लोग हर माह मंदिर आते हैं और उसके हिस्से की राशि चढ़ाते है। सांवलिया जी मंदिर का भंडारा हर माह अमावस्या के 1 दिन पहले चतुर्दशी को खोला जाता है। सांवरिया सेठ मंदिर में आने वाले कई भक्त एनआरआई भी हैं। ये विदेशों में अर्जित आय से सांवरिया सेठ का हिस्सा चढ़ाते हैं। ऐसे में भारतीय रुपए के विदेशी मुद्रा भी मंदिर के भंडारे में आती है। यहां बहुत लोग तो सोना-चांदी का हल, कार, ट्रैक्टर आदि तक चढ़ाते हैं। सांवरिया जी मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है। यह श्री सांवलिया सेठ के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किलोमीटर दूर और डबोक एयरपोर्ट से 65 किलोमीटर की दूरी पर है।