Aapka Rajasthan

Chittorgarh महिला कॉलेज में सरला सुगम संस्कृत हुई परीक्षा

 
Chittorgarh महिला कॉलेज में सरला सुगम संस्कृत हुई परीक्षा 

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, राजकीय कन्या महाविद्यालय में संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत के संयुक्त तत्त्वावधान में हुई। सरला सुगमा संंस्कृत परीक्षा 2024 में 53 छात्राएं उपस्थित रहीं। संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत की ओर से सितम्बर, अक्टूबर माह में इस परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें कन्या महाविद्यालय की 53 छात्राओं ने नामांकन करवाया था।

प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि छात्राओं में संंस्कृत भाषा के सामान्य ज्ञान की परख के लिए यह परीक्षा कराई गई। आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. सी.एल. महावर के निर्देशन में हुई इस परीक्षा में छात्राओं की 100 प्रतिशत उपस्थिति रही।

सरला सुगमा परीक्षा के महाविद्यालय संयोजक सहायक आचार्य श्यामसुन्दर पारीक ने बताया कि परीक्षा का आयोजन अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में किया गया। गत सत्र 2023-24 में भी कन्या महाविद्यालय से 52 छात्राएं इस परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के लिए जिला स्तर पर सम्मानित की थी। डॉ. रेखा मेहता, डॉ. अंजू चौहान, डॉ. जसप्रीत कौर ने भी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।