Chittorgarh सांवरा सेठ के भंडारे से निकाले गए 7 करोड़ रुपए, जिसमें सोना-चांदी अलग

अमावस्या के कारण गुरुवार को गिनती नहीं हो पाई। शुक्रवार को पूरी सिक्योरिटी के साथ फिर से गिनती शुरू की गई, जो देर शाम तक चली। इस काउंटिंग में दो करोड़ 84 लाख 30 हजार की राशि निकली। यानी अब भंडारे से निकली कुल राशि 7 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। दानराशि की गिनती अभी भी बाकी है। मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया कि इसके अलावा मंदिर मंडल भेंट कक्ष ऑफिस में नगद और मनीआर्डर के रूप में मिली राशि की गिनती, भंडार और भेंट कक्ष में दान में मिले सोने-चांदी का वजन करना भी बाकी है। इस दौरान सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा, भैरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, संपदा और गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली मौजूद थे।
देवनारायण मेला 18 से, होंगे विभिन्न कार्यक्रम
चित्तौड़गढ़ श्रीभगवान देवनारायणजी महाराज सार्वजनिक न्यास की ओर से डाइट रोड स्थित झंझेरिया तालाब के पास 18 सितम्बर से देवनारायण मेला आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष शंकरलाल कीर ने बताया कि 18 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 19 को सुबह साढ़े नौ बजे से गवरी नृत्य होगा। 20 को रात आठ बजे से भोज बगड़ावत होगा। 20 सितम्बर को सुबह हवन आदि कार्यक्रम होंगे। वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।