नए साल के पहले दिन सांवलिया सेठ के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, अलसुबह से लगीं लंबी कतारें
नए साल की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के माहौल में करते हुए भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। 1 जनवरी को अलसुबह करीब 4 बजे से ही मंदिर परिसर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु नए साल के पहले दिन प्रभु के दर्शन कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते नजर आए।
नववर्ष के अवसर पर सांवलिया सेठ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। मंदिर परिसर में भक्ति संगीत और जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु घंटों तक कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे, लेकिन उनके चेहरे पर थकान के बजाय आस्था और उत्साह झलक रहा था। कई श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचे, तो कुछ युवा मित्रों के साथ दर्शन के लिए आए।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल तैनात रहा, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गईं और पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया।
सुबह के समय मंगला आरती के बाद दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर नववर्ष की मंगल कामनाएं कीं। मंदिर में दान पेटियों में भी श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर भेंट अर्पित की। कई भक्तों का मानना है कि नए साल के पहले दिन सांवलिया सेठ के दर्शन करने से पूरे वर्ष शुभ फल प्राप्त होते हैं।
दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करता रहा। स्वयंसेवक व्यवस्था संभालते हुए नजर आए और बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को विशेष सहायता दी गई। देर शाम तक दर्शन का क्रम जारी रहने की संभावना जताई गई है।
