Aapka Rajasthan

Chittorgarh में नानी बाई का मायरा की तीन दिवसीय कथा का कार्यक्रम शुरू, निकाली भव्य कलश और शोभायात्रा, पंजाब का बैगपाइपर बैंड रहा आकर्षण का केंद्र

 
Chittorgarh में नानी बाई का मायरा की तीन दिवसीय कथा का कार्यक्रम शुरू, निकाली भव्य कलश और शोभायात्रा, पंजाब का बैगपाइपर बैंड रहा आकर्षण का केंद्र

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,गुरुवार को कपासन में भव्य कलश और शोभायात्रा निकालकर नानी बाई की मायरा की कहानी के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई. शोभायात्रा में पंजाब के बठिंडा का बैगपाइपर बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 और छात्राओं का 94.06 रहा

कस्बे के महेश्वरी समाज के सहयोग से लावती परिवार द्वारा नानी बाई का मायरा की तीन दिवसीय संगीत मई कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ कलश व शोभायात्रा से किया गया।

गुरुवार की सुबह श्री कल्याण राय जी मंदिर से बाजे के साथ भव्य कलश व शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। सजे-धजे घुड़सवारों ने रास्ता दिखाया, उसके बाद पंजाब के बठिंडा का एक बैगपाइपर पंजाबी बैंड आया। पुरुष सफेद कपड़े के साथ गुलाबी रंग की पगड़ी पहने हुए थे। महिलाएं पीली चुनर और साफा के ड्रेस कोड में शामिल हुईं।

Rajasthan Crime News: जयपुर में किडनैप किए युवक को दी खौफनाक मौत, 1 करोड़ की फिरौती ना देने पर उतारा मौत के घाट

युवक-युवतियां नाच-गा रहे थे। छोटे-छोटे लड़के-लड़कियां हाथों में भगवा पताका लिए हुए थे। शोभायात्रा में श्री कल्याण राय जी मंदिर व श्री चारभुजा नाथ मंदिर से ठाकुर जी के बेवान शामिल हो रहे थे। उनके पीछे दो रथ और झांकी में संत चल रहे थे। चौराहों पर बैंड की धुन पर तिरंगा लहराते हुए पंजाबी बैंड कलाकारों ने भी कई करतब दिखाए। जो आकर्षण का केंद्र रहा।