राजस्थान में मिड डे मील में सामने आयी बड़ी गड़बड़ी, बच्चों की सेहत से खिलवाड़
चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां चित्तौड़गढ़ जिले के गिलूण्ड स्कूल(Giluand School) में मिड डे मिल में मरा हुआ मेढ़क मिलने से हड़कंप मच गया. अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा स्कूल में भेजी गई खिचड़ी में मरा हुआ मेढ़क निकलने से करीब 3 सौ स्कूली बच्चों को मिड डे मिल नहीं मिल पाया. मामले में शिक्षा विभाग ने 3 सदस्ययीय जांच कमेटी गठित कर दी हैं. जानकारी के अनुसार गिलूण्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित होते हैं.
खिचड़ी में मिला मरा हुआ मेढ़क
पहली से 8वीं तक के छात्रों को मिड डे मिल के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर स्कूल में खिचड़ी वितरण की गई. गिलूण्ड के आस-पास ही 5 अन्य स्कूलों में भी मिड डे मिल के तहत खिचड़ी का वितरण किया गया. गिलूण्ड स्कूल के प्रभारी ने स्कूली बच्चों को खिचड़ी वितरण से पहले अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से भेजी गई. खिचड़ी के बर्तन चेक किए तो उन्हें खिचड़ी में मरा हुआ मेढ़क दिखा. यह नजारा देख वहां का स्टाफ भी अचंभित रह गया. नजदीकी अन्य 5 स्कूल के मिड डे मिल प्रभारियों को सूचना देकर बच्चों को खिचड़ी वितरण करने से मना किया.
3 सौ बच्चों के लिए आया खाना
खिचड़ी में मरा हुआ मेढ़क मिलने की सूचना अक्षय पात्र फाउंडेशन के कर्मचारियों को दी जिस पर वह स्कूल पहुंचे और 5 स्कूलों से करीब 3 सौ स्कूली बच्चों के लिए आई खिचड़ी को वापस ले जाया गया. मिड डे मिल नहीं मिलने से करीब 3 सौ स्कूली बच्चों को खाने के लिए घर भेजा गया. बच्चों को खिचड़ी वितरण नहीं की गई. इधर इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेंद्र शर्मा को मिलने पर शिक्षा विभाग की 3 अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी जो इस मामले में 2 दिन की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौपेंगे.