Aapka Rajasthan

Chittorgarh में सास-बहू को पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने लूटा सोना, चांदी

 
Chittorgarh में सास-बहू को पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने लूटा सोना, चांदी

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा में तीन नकाबपोश सास-बहू को पिस्तौल दिखाकर 22 तोला सोना, पौन किया चांदी व 1.70 लाख रुपए लूट ले गए। लूटे गए माल की कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई जा रही है। बहू ने विरोध किया तो लुटेरे ने हवाई फायर कर दिया। इस वारदात को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

जानकारी के अनुसार गणेशपुरा में गोकुल होम निवासी नीलम पत्नी राहुल सोनी पीहर से लौटी थी। वह स्कूटी खड़ी कर रही थी। तभी तीन नकाबपोश लुटेरे वहां पहुंचे और नीलम का गला दबाकर आभूषण छीनने लगे। नीलम ने शोर मचाया तो मकान से उसकी सास बाहर आई। लुटेरों ने नीलम की सास को भी पकड़ लिया। लुटेरों ने सास-बहू पर पिस्तौल तान दी। नीलम ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने हवाई फायर कर दिया। लुटेरे सास-बहू को मारपीट करते हुए मकान के अन्दर ले गए। जहां डरा-धमकाकर अलमारी की चाबी ले ली। लुटेरे वहां से सोना-चांदी के आभूषण व नकदी बैग में डालकर ले गए।

वारदात के बाद फैली दहशत

लूट की इस वारदात को लेकर गणेशपुरा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, टोलनाकों पर लगे कैमरों से भी फुटेज निकलवाए जा रहे हैं।लुटेरों ने भागते समय नीलम व उसकी सास को बाथरूम में बंद कर दिया पर कुंदा लगाना भूल गए। नीलम ने बाहर निकलकर पति राहुल व पिता को फोन कर वारदात की जानकारी दी। राहुल प्रोपर्टी व्यवसायी है। नीलम के पिता पुलिस महकमें से सेवानिवृत है। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। सूचना पर सदर थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व वारदात के बारे में जानकारी ली। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीनों लुटेरे करीब पच्चीस से तीस साल के थे। जो हिन्दी व मेवाड़ी में बात कर रहे थे।