Chittorgarh बरसाती नाले में नहाते चार बच्चे डूबे, दो की मौत
Oct 29, 2024, 19:15 IST
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के पिराना रोड स्थित बरसाती नाले में नहाते समय पांव फिसलने से वजीरपुरा गांव के दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य बच्चे बच गए। गांव के हुक्मीचंद लोहार ने बताया कि गांव से चार बच्चे कुलदीप, दशरथ, किशन और धर्मेन्द्र पिराना रोड स्थित एक बरसाती नाले में नहाने गए। यहां गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगने से चारों डूबने लगे। किशन और धर्मेंद्र जैसे-तैसे बाहर निकल आए लेकिन कुलदीप (14) पुत्र नानूराम लोहार व दशरथ (14) पुत्र राधेश्याम लोहार पानी में ही फंसे रह गए। बाहर आए बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद किसान व अन्य लोग वहां आए। इन लोगों ने बच्चों के परिजन को सूचना दी। ग्रामीणों ने पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को डूंगला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवाड़ पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए पोस्टमार्टम कराया। हुक्मीचंद ने बताया कि मृतक कुलदीप उसका भतीजा और दशरथ भांजा है।
कक्षा छह व सात के थे विद्यार्थी
मृतक कुलदीप कक्षा 6 तथा दशरथ कक्षा 7 का छात्र था। कुलदीप आठ भाई-बहनों में से पांचवें नंबर का थ।ा जबकि दशरथ चार भाई बहनों में से तीसरे नंबर का था। दशरथ के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं। वहीं, कुलदीप के पिता भी कारीगर का काम कर पेट पालते हैं।
गांव में मचा कोहराम
एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। ग्रामीण भी इसको लेकर व्यथित नजर आए। इधर, दशरथ के पिता मुंबई से रवाना हुए हैं। उनके आने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।