Aapka Rajasthan

Chittorgarh डकैती की योजना बनाते एमपी के पांच आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल जब्त

 
Chittorgarh डकैती की योजना बनाते एमपी के पांच आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल जब्त
चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्कनिम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुए आगर मध्यप्रदेश के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व 2 पैकेट बारूद के छर्रे जब्त किये हैं। वहीं घटना में प्रयुक्त की जा रही स्कॉर्पियो को भी जब्त की गईं।एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सी आई राम सुमेर मीणा, एएसआई देवेन्द्र सिंह, हैडकॉस्टेबल हरविन्दर सिंह, कॉस्टेबल रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, हेमन्त, अमित, शिशपाल, विजयसिंह, गिर्राज व सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौराने सूचना मिली, कि नयागावं टोल से निम्बाहेडा की तरफ रोड के किनारे खड़ी एक बिना नम्बरी सफेद स्कॉर्पियो बरंग सफेद में 05-06 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पिस्टल, लठ्ठ, सरीये, लोहे के पाईप इत्यादी हथियार लेकर कहीं लुट करने पर काफी रूपये पैसे मिलने की बात कर रहे थे, जो अभी निम्बाहेड़ा की तरफ रवाना हुए है।

सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी स्थल पर बैरीयर लगाकर गम्भीरता से नाकाबन्दी करने लगे। नाकाबंदी के दौराने एक बिना नम्बरी स्कॉर्पियो कार सफेद सभी कॉच पर काली फिल्म लगी आती हुई नजर आई। जिसमें चालक व चालक के अलावा चार व्यक्ति बैठे नजर आये। पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो को चैक करने हेतु रुकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो स्कॉर्पियो का चालक स्कॉर्पियो को एक बार धीरे कर पुनः तेज गति से नाकाबन्दी स्थल से भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा तुरन्त ही नाकाबन्दी बेरियर स्कॉर्पियो के आगे लगाकर स्कॉर्पियो कार को रोका। स्कॉर्पियो कार को देखा तो स्कॉर्पियो कार के आगे पिछे नम्बर प्लेट नहीं लगी हो, स्कॉर्पियो चालक व चालक के पास वाली सीट व पिछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति काफी घबराये हुये लग रहे थे।

इनके नाम पते पूछे गए तो स्कॉर्पियो चालक ने अपना नाम मध्यप्रदेश के आगर जिले के सुरजेनी थाना नागेन्द्रसिंह उर्फ नागुसिंह पुत्र सरदारसिंह सोधिया राजपुत, राजाखेड़ी थाना आगर भरत तंवर पुत्र राकेश तंवर सोधिया राजपुत, सुरजेनी थाना आगर जिला आगर रोहीत सिंह पुत्र रमेश सिंह सोधिया,अभयपुर खेड़ा थाना आगर जिला आगर गोपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल सोधिया डण्डेड़ा थाना आगर जिला आगर निवासी 20 वर्षीय गोविन्दसिंह पुत्र कालुसिंह सोधिया राजुपत बताया।चालक नागेन्द्रसिंह उर्फ नागुसिंह की तलाशी में उसके पास एक अवैध पिस्टल नुमा देशी कट्टा मिला तथा साथी भरत तवंर, रोहितसिंह, गोपालसिंह व गोविन्द सिंह के पास बांस के लठ, स्टील का पाईप व लोहे के सरीया कब्जे में मिले। स्कॉर्पियो कार की तलाशी में दो पैकेट एयर राईफल के छर्रे तथा दो पैकेट में बारूद के छर्रे भरे हुए मिले एव छः मोबाईल फोन मिले। उक्त आरोपियों के कब्जे में मिले उक्त अवैध 01 देशी कट्टा व बारूद के छरें, एयर राईफल के छर्रे एंव बांस के लठ, स्टील का पाईप व लोहे के सरीया व घटना में प्रयुक्त कार बिना नम्बरी स्कॉर्पियो को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।