Chittorgarh सीमल्या व्यापार महासंघ की बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया
Sep 6, 2024, 10:00 IST
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़सीमल्या कस्बे के व्यापार महासंघ की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष महावीर नागर सिंटू की अध्यक्षता में राधाकृष्ण मंदिर डोलिया नगर में हुई। बैठक में पुराने कार्यकाल से नए कार्यकाल तक का आय-व्यय का ब्योरा दिया गया। इस दौरान आगामी बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करने व व्यापारियों के हितों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेने की बात कही गई। बैठक में चंद्रप्रकाश मीणा, सत्यनारायण नागर, अशोक गौतम, नरेंद्र शर्मा, गोविंद नागर, संजय जैन, मुरली सोनी, बद्रीविशाल सुवालका, चंद्रप्रकाश सोनी, रमेश जंगम, सत्येन्द्र सनाढ्य, सतीश राठौर, महावीर मीणा, कपिल गेरा, नरेंद्र पांचाल, इरफान खान, ओम मीणा, एहसान भाई, बंटी महावीर, मुश्ताकभाई, महेश प्रजापति, सुनील जैन, महावीर जैन, मनीष पारेता, मनीष वर्मा, देवेन्द्र मीणा, आशु मालव, कौशल पांचाल, रविंद्र मीना, लुकमान, कुलदीपक गौतम सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।