Aapka Rajasthan

Chittorgarh में पुनर्वास केन्द्र पर वस्त्र व राशन सामग्री का वितरण किया गया

 
Chittorgarh में पुनर्वास केन्द्र पर वस्त्र व राशन सामग्री का वितरण किया गया 
चितौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चितौड़गढ़ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चितौड़गढ़ शाखा के केसरी ग्रुप द्वारा सेगवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित मुख्यमंत्री पुनर्वास केंद्र पर रहने वाले सदस्यों को वस्त्र एवं राशन सामग्री का वितरण किया गया। सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने बताया कि कि यह कार्यक्रम ग्रुप लीडर विजयलक्ष्मी ओझा के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष उषा रांधड़, सचिव सरोज नाहर, उपाध्यक्ष साधना सारस्वत, विवाह संबंध समन्वय प्रमुख ललिता मालू, दिलखुश मालू, सीमा छाजेड़, वंदना अलावत, राधिका लड्ढा, प्रमिला पुंगलिया आदि ने केन्द्र में रह रहे सदस्यों के हालचाल, स्वास्थ्य संबंधी, भोजन व्यवस्था, खान-पान, रहन सहन, दैनिक दिनचर्या एवं इलाज संबंधित विचारों का आदान-प्रदान कर चर्चा की। वहां के सदस्यों एवं संचालकों ने सवालों के संतुष्टिप्रद जवाब देकर आगंतुकों का नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

अभिरूचि शिविर में नया ज्ञान सीख रहे बौद्धिक दिव्यांग

चित्तौड़गढ़ सेटेलाइट अस्पताल परिसर में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में अक्षम दिव्यांगों का अभिरुचि शिविर भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शिविर में चल रहे बौद्धिक दिव्यांगों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान देवेंद्र कंवर, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री संजू लड्ढा, अध्यक्ष नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा इंदिरा सुखवाल तथा ज्योति व्यास, अलका चतुर्वेदी ने शिविर का अवलोकन किया। भगवती सेवा शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत दिव्यांगों को गायन, पेंटिंग, वाद्य वादन, नृत्य कला और आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अवलोकन के दौरान प्रशिक्षण में अतिथियों के समक्ष बौद्धिक दिव्यांग बालक बालिकाओं ने राजस्थानी घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। बच्चों द्वारा क्राफ्ट कला से भगवान श्री गणेश जी का चित्र बनाया गया। प्रशिक्षण के लिए दक्ष प्रशिक्षक सिंपल मोदी, नरेश जॉर्डन, मनीता तोषनीवाल, दीपक, अमित, चंचल व्यास आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं।